उसी से पूछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए ….
Month: August 2016
Ishq Shayari – मत पूछ दास्ताँ ऐ इश्क़ !
मत पूछ दास्ताँ ऐ इश्क़ ! बस जो रुलाता है,
उसी के गले लग कर रोने को दिल चाहता है …
Imtehaan Shayari – ना जाने कैसे इम्तेहान है… अपने ये
ना जाने कैसे, इम्तेहान है…
अपने ये आजकल..
मुक़दर, मोहब्बत और दोस्त
तीनो नाराज़ से रहते है!!
Heart Touching Shayari – सामान बाँध लिया है मैंने बताओ.. कहाँ
सामान बाँध लिया है मैंने, बताओ..
कहाँ रहते है वो लोग जो कहीं के नहीं रहते?
loading...
Gair Shayari – कभी “खुद” से मिला मेरे मौला…. थक
कभी “खुद” से मिला मेरे मौला….
थक गया हूं गैरों से मिलते मिलते…
Gum Shayari – ख़ुशी का पल भी आएगा एक
ख़ुशी का पल भी आएगा एक दिन…
ग़म भी तो मिल रहे हैं बिना तम्मना किये…!
Gair Shayari – तुम्हारा जिक्र हुआ तो महफ़िल छोड़
तुम्हारा जिक्र हुआ तो महफ़िल छोड़ आये
गैरों के लबों पे तुम्हारा नाम अच्छा नहीं लगता…..
Funny Shayari – गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे
गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर ..!
तेरे नखरों के बोझ मुझसे उठाए नहीं जाते ..!!
Funny Shayari – जिस चेहरे को देख कर हसते
जिस चेहरे को देख कर हसते थे हम…. आज उसी ने रुला दिया…
खुद ने तो फोन किया नहीँ… हमने किया तो कौलर ट्युन “तुझे भुला दिया”…
Dard Shayari – दर्द का मेरे यकीं आप करें
दर्द का मेरे यकीं आप करें या न करें,
इल्तजा इतनी सी है बस दुआओं में याद रखें!