तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और, जागते-जागते सोना ही इश्क़ है।
Month: May 2017
Jaagna Shayari – किस क़दर हिज्र में बेहोशी
किस क़दर हिज्र में बेहोशी है
जागना भी है हमारा सोना
Jaagna Shayari – मिला क्या हमें सारी उम्र
मिला क्या हमें सारी उम्र मोहब्बत करके,
बस एक शायरी का हुनर, एक रातों का जागना..
Intezaar Shayari – सुनो… ये बेबसी ये कश्मकश तुम्हारा इंतज़ार अजीब है
सुनो…
ये बेबसी,
ये कश्मकश,
तुम्हारा इंतज़ार,
अजीब है पर मीठा है ..
loading...
Intezaar Shayari – इंतज़ार करनेवाले को उतना ही
इंतज़ार करनेवाले को उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं..!!
Intezaar Shayari – ख्वाहिशों का महल तो कब
ख्वाहिशों का महल तो कब का टूट चुका,
इंतज़ार है तो बस अब साँसों के टूटने का…
Intezaar Shayari – उम्र अपने हसीन ख्वाबों की
उम्र अपने हसीन ख्वाबों की
मैंने तो तेरे प्यार को दे दी…
नींद जीतनी थी मेरी आँखों में
सब तेरे इंतज़ार को दे दी..
Intezaar Shayari – वो पल भी आएगा जिस
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं,
बस भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो ।
Intezaar Shayari – उनकी जब मर्जी होती है
उनकी जब मर्जी होती है वो हमसे बात करते है,
हम पूरा दिन उनकी मर्जी का इंतज़ार करते हैं।।
Intezaar Shayari – मेरे लिए इंतज़ार करना ही
मेरे लिए इंतज़ार करना ही अच्छा था….
तेरे आने की उम्मीद तो रहती थी….