कुछ अरमान उन बारीश कि बुंद कि तरह होते है,
जिनको छुने कि ख्वाहिश में, हथेलिया तो गीली हो जाती है, पर हाथ हमेशा खाली रह जाते है.
Month: April 2019
Armaan Shayari – होगा अफसोस जब हम ना
होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे।।
Armaan Shayari – सुलग रहे है कब से
सुलग रहे है कब से मेरे, दिल में ये अरमान,
रोक ले अपनी बाहों में तू, आज मेरे तूफ़ान |
Armaan Shayari – उनको खबर है मेरे टूटे
उनको खबर है मेरे टूटे अरमानों की,
आज जरूरत पड़ेगी काँच के पैमानों की।
खाली न होने देना जाम यारों,
वर्ना फिर से याद आ जाएगी गुजरे जमाने की।।
loading...
Armaan Shayari – चूम कर मेरे होंठों को
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली…
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं
की बस….