हमारी मोहब्बत जरूर अधूरी रह गयी होगी पिछले जन्म मे,
वरना इस जन्म की तेरी ख़ामोशी मुझे इतना बेचैन न करती
Category: 2 Lines Shayari
Hindi Shayari 2 Lines, Shayari 2 Line Mein, Best 2 Lines Shayari, Sher O Shayari 2 Lines, Two Lines Hindi Shayari, Hindi Poetry In 2 Lines, Hindi Shayari SMS, Best 2 Lines Shayari
Barbaad Shayari – यूँ ना बर्बाद कर मुझे
यूँ ना बर्बाद कर मुझे, अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से ।
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ, पत्थर भी टूट जाता है, इतना आजमाने से ।
Badnaam Shayari – आओ ….. ताल्लुकात को कुछ
आओ ….. ताल्लुकात को कुछ और नाम दें,
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया..
Bechain Shayari – एक सुकून की तलाश मे
एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली.
Bechain Shayari – चेहरे पर सुकून तो बस
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है..
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है…!..
Bechain Shayari – न करवटे थी न बेचैनियाँ
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले…
Bechain Shayari – बेचैनी जब भी बढ़ती है
बेचैनी जब भी बढ़ती है धुंए में उड़ा देता हूँ ,
और लोग कहते हैं मैं सिगरेट बहुत पीता हूँ !
Barbaad Shayari – किस ने कहा किस से
किस ने कहा, किस से कहा, ये सब कहाँ अब याद है….
दिल ही ज़रा बर्बाद है, बाकी तो सब आबाद है….
Bekhabar Shayari – लगता तो बेखबर सा हूँ
लगता तो बेखबर सा हूँ लेकिन खबर में हूँ,
अगर तेरी नजर में हूँ तो सबकी नजर में हूँ।
Bechain Shayari – बेचैनी भी जहाँ सुकून देने
बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है.
आ देख, उस दौर से गुजर रहा हूँ मैं.