तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे तु हर पल मेरे पास है,
मोहब्बत तेरी दिवानगी बन चुकी है मेरी,
और अब जिन्दगी की आरजू बस तुम्हारे साथ है ।।
Category: Aarzoo Shayari
Aarzoo Shayari – काश की मुझे मुहब्बत ना
काश की मुझे मुहब्बत ना होती
काश की मुझे तेरी आरज़ू ना होती
जी लेते यू ही ज़िंदगी को हम तेरे बिन
काश की ये तड़प हमे ना होती
Aarzoo Shayari – छोड दी हमने हमेशा के
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना..
जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ मेक्या मांगना
Aarzoo Shayari – अब तुझसे शिकायत करना मेरे
अब तुझसे शिकायत करना, मेरे हक मे नहीं,
क्योंकि तू आरजू मेरी थी,पर अमानत शायद किसी और की !!
Aarzoo Shayari – इंतज़ार की आरज़ू अब खो
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है..!
Aarzoo Shayari – जरूरी नहीं ये बिल्कुल कि
जरूरी नहीं ये बिल्कुल कि तू
मेरी हर बात को समझे…
आरजू बस इतनी है कि तू मुझे कुछ तो समझे…!!!!
Aarzoo Shayari – तेरी जुस्तजू तेरी आरज़ू मेरे
तेरी जुस्तजू तेरी आरज़ू, मेरे दिल में दिलनशीं तू ही तू
तेरा ही ख़याल है रात-दिन, मेरी सोच में मकीं तू ही तू
Aarzoo Shayari – ख़त लिखूं तो क्या लिखूं आरजू
ख़त लिखूं तो क्या लिखूं
आरजू मदहोश है
ख़त पे गिर रहे हैं आंसू
और कलम खामोश है
Aarzoo Shayari – हर जज्बात को जुबान नहीं
हर जज्बात को जुबान नहीं मिलती..
हर आरजू को दुआ नहीं मिलती..
मुस्कान बनाये रखो तो साथ है दुनिया..
वर्ना आंसुओ को तो आंखो मे भी पनाह नहीं मिलती…
Aarzoo Shayari – तेरे सीने से लगकर तेरी
तेरे सीने से लगकर तेरी आरज़ू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी खुशबु बन जाऊं,