खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो…
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है.
Category: Bharosa Shayari
Bharosa Shayari – दिल तोडना हमारी आदत नही दिल
दिल तोडना हमारी आदत नही,
दिल हम किसी का दुखाते नही,
भरोसा रखना मेरी वफाओ पे,
दिल मे बसा के हम किसी को भूलाते नही।
Bharosa Shayari – प्यार में कोई तो दिल
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है;
दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है;
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे;
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…
Bharosa Shayari – अश्क हैं मेरे ………. निकलते
अश्क हैं मेरे ………. निकलते हैं मगर तेरे लिए
फिर बता दुनिया में अब किस पर भरोसा मैं करूँ
Bharosa Shayari – हम आज राह-ए-तमन्ना में जी
हम आज राह-ए-तमन्ना में जी को हार आए
न दर्द-ओ-ग़म का भरोसा रहा न दुनिया का
Bharosa Shayari – वो कहते हैं मैं ज़िंदगानी
वो कहते हैं मैं ज़िंदगानी हूँ तेरी
ये सच है तो उन का भरोसा नहीं है
Bharosa Shayari – ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो …..
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …..
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको….
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो ….
Bharosa Shayari – दिल को तिरी चाहत पे
दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
Ishq Shayari – उसी से पूछ लो उसके इश्क़
उसी से पूछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए ….