जाने किस काम में मसरूफ़ रहा बरसों तक
याद आया ही नहीं तुझ को भुलाना मिरे दोस्त
Category: Bhulana Shayari
Bhulana Shayari – हमसे पुछो क्या होता है
हमसे पुछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार जिंदगी तो बित जाएगी,
बस मुश्किल होता है दिल में रहने वाले दोस्त को भुलाना…!!!
Bhulana Shayari – भुलाना आपको ना आसान होगा भुले
भुलाना आपको ना आसान होगा,
भुले जो आपको वो नादान होगा,
आप बसते हो दिल में हमारे,
आप हमें ना भुलें …
…. ये आपका ऐहसान होगा…!!
Bhulana Shayari – सोचा ही न था यूँ
सोचा ही न था यूँ भी उसे याद रखेंगे
जब उस को भुलाने की भी फ़ुर्सत न मिलेगी
loading...
Bhulana Shayari – फुल हो तुम मुरझाना नहीं अपने
फुल हो तुम मुरझाना नहीं
अपने इस दोस्त को कभी भुलाना नहीं
जब तक हम जिन्दा है ए दोस्त
कभी किसी से घबराना नहीं
Bhulana Shayari – इक बार तुझे अक़्ल ने
इक बार तुझे अक़्ल ने चाहा था भुलाना
सौ बार जुनूँ ने तिरी तस्वीर दिखा दी