ये दूरियां भी मंजूर है मुझे
गर यादो में मुझे बसा लो तुम
Category: Dooriyan Shayari
Dooriyan Shayari – ज़रा “क़रीब” आओ.. तो शायद
ज़रा “क़रीब” आओ.. तो शायद हमे समझ पाओ..
यह “दूरियां” तो सिर्फ गलत फेहमियां बढाती हैं.. !
Dooriyan Shayari – जिंदगी शायद इसी का नाम
जिंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियां मजबूरियां तन्हाइयां ।।
Dooriyan Shayari – माना की दूरियां कुछ बढ़
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गयीं हैं
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तनहा गुजरता है…
loading...
Dooriyan Shayari – उसकी उदासी तड़पती है बहुत मजबूरियों
उसकी उदासी तड़पती है बहुत
मजबूरियों के आगे घुटने टेके हैं हमने
कुछ दूरियां किस्मत में होती हैं
वर्ना लाखों सपने बुने है हमने
Dooriyan Shayari – दूरियां बोलती पास के मायने होते
दूरियां बोलती पास के मायने,
होते हैं जब भी वो आमने-सामने…!!
Dooriyan Shayari – दूरियां बढ़ा देती है …बेचैनियां…. जो
दूरियां बढ़ा देती है …बेचैनियां….
जो दिल में हैं..वो नजदीक क्यूँ नहीं..!!
Najdeek Shayari – मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो… फिर पता
मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो…
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं..
Mohabbat Shayari – उस शख्स को पाना इतना मुश्किल
उस शख्स को पाना, इतना मुश्किल भी नही, मेरे दोस्त..
मगर जब तक दूरी न हो, मुहब्बत का मजा नही आता..!
Yaad Shayari – इतनी दूरियां ना बढ़ाओ थोड़ा सा
इतनी दूरियां ना बढ़ाओ थोड़ा सा याद ही कर लिया करो,
कहीं ऐसा ना हो कि तुम-बिन जीने की आदत सी हो जाए…