“सूरज रोशनी लेकर आया; और चिड़ियों ने गाना गाया; फूलों ने हंस हंसकर बोला; मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया।
हैप्पी बर्थडे!”
Category: Happy Birthday Shayari
जन्मदिन मुबारक शायरी – जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार
“जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें; चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे; देता है दिल यह दुआ आपको; ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़”
जन्मदिन शायरी – तुम्हारी इस अदा का क्या
“तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ; अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ; कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाते; जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
जन्म दिन मुबारक!”
जन्मदिन मुबारक शायरी – दीप जलते जगमगाते रहें आप
“दीप जलते जगमगाते रहें; आप हम को हम आपको याद आते रहें; जब तक ज़िंदगी है दुआ है हमारी; आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहें।
जन्म दिन मुबारक हो!”
हैप्पी बर्थडे शायरी – ये पूरी दुनिया एक बर्थडे
ये पूरी दुनिया एक बर्थडे केक है , इसलिए अपना टुकड़ा लीजिये, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.
Janam Din Shayari – मेरे पिता ने मुझे सबसे
मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा उपहार दिया जो कोई किसी को दे सकता है, उन्होंने मुझपर भरोसा किया.
9.”पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम; मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम; हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए; बस यही दुआ है आपके लिए।
जन्मदिन मुबारक!”
जन्मदिन शायरी – गुलाब खिलते रहें ज़िंदगी की
“गुलाब खिलते रहें ज़िंदगी की राह् में; हँसी चमकती रहे आप की निगाह में; खुशी की बहार मिले हर कदम पर आपको; देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको।
जन्मदिन मुबारक!”
Janam Din Shayari – तू खुश रहे खुदा करे
“तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे; तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे; आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे; बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक!”
बर्थडे शायरी – जब मैं छोटा था तो
जब मैं छोटा था तो सोचता था,कितना अच्छा है ना कि हर कोई मेरा जन्मदिन मनाता है? क्योंकि ये ४ जुलाई को पड़ता है.
Happy Birthday Shayari – गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की
“गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में. खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार – बार आपको.
जन्मदिन कि शुभ्कामना.”