सुनो…
ये बेबसी,
ये कश्मकश,
तुम्हारा इंतज़ार,
अजीब है पर मीठा है ..
Category: Intezaar Shayari
Intezaar Shayari – वो पल भी आएगा जिस
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं,
बस भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो ।
Intezaar Shayari – उम्र अपने हसीन ख्वाबों की
उम्र अपने हसीन ख्वाबों की
मैंने तो तेरे प्यार को दे दी…
नींद जीतनी थी मेरी आँखों में
सब तेरे इंतज़ार को दे दी..
Intezaar Shayari – ख्वाहिशों का महल तो कब
ख्वाहिशों का महल तो कब का टूट चुका,
इंतज़ार है तो बस अब साँसों के टूटने का…
loading...
Intezaar Shayari – इंतज़ार करनेवाले को उतना ही
इंतज़ार करनेवाले को उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं..!!
Intezaar Shayari – मेरे लिए इंतज़ार करना ही
मेरे लिए इंतज़ार करना ही अच्छा था….
तेरे आने की उम्मीद तो रहती थी….
Intezaar Shayari – उनकी जब मर्जी होती है
उनकी जब मर्जी होती है वो हमसे बात करते है,
हम पूरा दिन उनकी मर्जी का इंतज़ार करते हैं।।
Kareeb Shayari – करीब इतना रहो कि रिशतो मे
करीब इतना रहो कि रिशतो मे प्यार रहे।
दूर भी इतना रहो कि आने का इन्तजार रहे।
Intezaar Shayari – जी भर गया है तो बता
जी भर गया है तो बता दो
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…..
Rishte Shayari – कितने अनमोल होते हैं ये अपनों के
कितने अनमोल होते हैं
ये अपनों के रिश्ते,
कोई याद न करे
तो भी इंतज़ार रहता है…!!!