फ़ना न कर अपनी ज़िन्दगी को ऐ इंसान राह -ऐ -जूनून में
तब करेगा इबादत जब गुनाह करने की ताक़त न होगी
Category: Junoon Shayari
Junoon Shayari – मैं सुधर गया तो बहुत
मैं सुधर गया तो बहुत पछताएगी….
तुझसे मोहब्बत
का जुनून ह़ी तो मेरी पहचान है…
Junoon Shayari – फिर इश्क का जुनून सर
फिर इश्क का जुनून सर पर है !…
मयखानो से कह दो मधुशाला का दरवाजा खुला रखे !!
Junoon Shayari – जीत की ख़ातिर बस जुनून
जीत की ख़ातिर बस जुनून चाहिए,
जिसमे उबाल हो ऐसां खून चाहिए,
ये आसमा भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए……..!!!
Junoon Shayari – कुछ तो होते हैं मोहब्बत
कुछ तो होते हैं मोहब्बत मैं जुनून के आसार
और कुछ लोग भी दीवाना बना देते हैं
Junoon Shayari – काश..कभी तुम समझ पाओ…दोस्ती के
काश..कभी तुम समझ पाओ…दोस्ती के इस जुनून को,
हैरान रह जाओगे, मेरे दिल में …अपनी कद्र देखकर …..!
Junoon Shayari – रस्मों रिवाज की जो परवाह
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।
Junoon Shayari – ख्वाहिशों का जुनून हमें उस मोड़
ख्वाहिशों का जुनून हमें
उस मोड़ पर ले जाता है !
जहाँ हम किसी का
दिल दुखाने में भी
पीछे नही हटते !!
Junoon Shayari – अब के जुनून मैं फासला
अब के जुनून मैं फासला शायद न कुछ रहे
दामन के चाक और गिरेबां के चाक में
Pyaar Shayari – काश कभी तुम समझ पाओ इस
काश कभी तुम समझ पाओ इस प्यार के जुनून को,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपनी कदर देख कर…!!