हर शाम को मेरी मुश्किलें बढ़ ही जाती है,
ना जाने कौन तेरी यादों को मेरे घर का पता दे देता है !!
Category: Missing You Shayari
Hindi Shayari – क्या रोग दे गई है
क्या रोग दे गई है ये नए मौसम की बारिश,
फिर याद आ रहे है मुझे भूल जाने वाले !!
Hindi Shayari – सिर्फ यादों का
सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है,
खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है !!
Hindi shayari – हजारों कोशिश की
हजारों कोशिश की खुद को #busy रखने की,
पर वो शख्स ऐसा है की याद आ ही जाता है !!
loading...
Hindi shayari – केवल एक तमन्ना रखता हूँ
केवल एक तमन्ना रखता हूँ मैं अपने दिल में,
प्यार से मुझे याद करो चाहे मुद्दतों न बात करो !!
Hindi Shayari – कितने दिन गुजर गये
कितने दिन गुजर गये और तुमने याद तक ना किया,
मुझे नहीं पता था की इश्क़ में भी छुट्टीयां होती है !!
Hindi Shayari – करते नहीं याद हमें जो भूलकर भी
करते नहीं याद हमें जो भूलकर भी,
यादों में उनकी हमने जमाना भुला दिया !!
Hindi Shayari – हम तो दर्द लेकर भी
हम तो दर्द लेकर भी याद करते है,
और लोग दर्द देकर भी भूल जाते है !!
Hindi Shayari – सावन कैसी दे गया
सावन कैसी दे गया यादों की सौगात,
बादल बरसा दो घड़ी, नैना सारी रात !
Hindi Shayari – मेरी याद क़यामत जैसी है
मेरी याद क़यामत जैसी है,
देखना एक न एक दिन आएगी जरुर !!