अब लगा भी दिल तब दिल्लगी होगी
हम उस पे अपनी मुह्ब्बत तमाम कर आऐ!
Category: Mohabbat Shayari
Aarzoo Shayari – तेरे इश्क का कितना हसीन
तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे तु हर पल मेरे पास है,
मोहब्बत तेरी दिवानगी बन चुकी है मेरी,
और अब जिन्दगी की आरजू बस तुम्हारे साथ है ।।
Aarzoo Shayari – काश की मुझे मुहब्बत ना
काश की मुझे मुहब्बत ना होती
काश की मुझे तेरी आरज़ू ना होती
जी लेते यू ही ज़िंदगी को हम तेरे बिन
काश की ये तड़प हमे ना होती
Aarzoo Shayari – छोड दी हमने हमेशा के
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना..
जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ मेक्या मांगना
Aarzoo Shayari – इंतज़ार की आरज़ू अब खो
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है..!
Dard Shayari – तलाश कर मेरी कमी को अपने
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार ।
दर्द हो तो समझ लेना मुहब्बत अभी बाकी है ।।
Gum Shayari – झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत
झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ छीन लेती है,..
मैंने तो मोहब्बत करके, ग़म का खजाना पा लिया !!
Love Shayari – कहना ही पड़ा उसे शायरी पढ़
कहना ही पड़ा उसे शायरी पढ़ कर हमारी
कमबख्त की हर बात मोहब्बत से भरी है.!!
Mohabbat Shayari – उस शख्स को पाना इतना मुश्किल
उस शख्स को पाना, इतना मुश्किल भी नही, मेरे दोस्त..
मगर जब तक दूरी न हो, मुहब्बत का मजा नही आता..!
Mohabbat Shayari – तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा
तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक,
मेंने सिर्फ तुझे चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा !!!