ना सलाम याद रखना, ना पैगाम याद रखना,
छोटी सी तमन्ना है ऐ दोस्त, मेरा नाम याद रखना
Category: Paigam Shayari
Paigam Shayari – सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
Paigam Shayari – सूरज तू उनको मेरा पैगाम
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना;
ख़ुशी का दिन और हंसी की सुबह देना;
जब वो देखें तुझे बाहर आकर;
तो उनको मेरा सुप्रभात कहना।
Paigam Shayari – इंतज़ार रहता है हर शाम
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
राते कटती है लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा !!
Paigam Shayari – फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू
फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं..
कांटे इसलिये अच्छे किदामन थाम लेते हैं..
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं..
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं..
वो ही तो हैं जो हर महफिल में मेरा नाम लेते हैं..
Paigam Shayari – फूलों ने अमृत का जाम
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.
Paigam Shayari – रूह ए इश्क़ का अंजाम
रूह ए इश्क़ का अंजाम तो देखो
अपनी मौत का पैगाम तो देखो,
खुदा खुद लेने आया है जमीन पर
ये टूटे दिल का इनाम तो देखो।
Paigam Shayari – मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नही
मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नही होता,
हर किसी को देखना प्यार नही होता,
यू तो मिलता है रोज़ मोहब्बत-ए-पैगाम,
प्यार है ज़िंदगी जो हर बार नही होता…!!