दिल तोडना हमारी आदत नही,
दिल हम किसी का दुखाते नही,
भरोसा रखना मेरी वफाओ पे,
दिल मे बसा के हम किसी को भूलाते नही।
Category: Shayari On Self
Deewana Shayari – .किसी को चाहने का कोई
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता
आशिक़ी सीखनी हो तो सीखो हमसे
हमें पता है मोहब्बत का मतलब पाना नहीं होता
Ehsaan Shayari – एक एहसान ये भी रहा
एक एहसान ये भी रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया..!
Fitrat Shayari – नहीं चाहिए वो जो मेरी
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं ,
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं..!!
loading...
Fitrat Shayari – सिखा दिया दुनिया ने मुझे
सिखा दिया दुनिया ने मुझे, अपनो पर भी शक करना।
फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था ! …
Fitrat Shayari – दिल है कदमों पे किसी
दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,
बंदगी तो अपनी फ़ितरत है, ख़ुदा हो या न हो।
Andaaz Shayari – हमे भी आते हैं अंदाज़
हमे भी आते हैं अंदाज़ दिल तोड़ने के,
हर दिल में खुदा बसता है यही सोचकर चुप हू मै ।।
Guroor Shayari – मेरी फितरत में नहीं है
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना…
नाराज वो होते हैं जिन को अपने आप पे गुरूर होता है……!!