सुना है तेरी सूरत को देखने वाले.,
कोई और नशा नहीं करते।
Category: Tareef Shayari
Best 2 Lines Sher O Shayari – ऐ समन्दर… मैं तुझसे वाकिफ नहीं हूँ
ऐ समन्दर…
मैं तुझसे वाकिफ नहीं हूँ मगर इतना बताता हूँ,
वो आँखें तुझसे ज़्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूँ.
व्हाट्सप्प २ लाइन शायरी स्टेटस – ये लाली, ये काजल, ये जुल्फें
ये लाली, ये काजल, ये जुल्फें भी खुली खुली ,
तुम यूँ ही जान मांग लेती, इतना इंतजाम क्यूँ किया..!!
Sher O Shayari 2 Lines – देख ज़माने ने, कैसी तोहमत लगाई
देख ज़माने ने, कैसी तोहमत लगाई है;
नशीली आखें तेरी और शराबी हमें कहते है..!!
loading...
Hindi Shayari Do Line Mein – लाल आँखे और होंठ शबनमी
लाल आँखे और होंठ शबनमी ,.,
पी के आये हो या खुद शराब हो ,.,!!!
बेस्ट २ लाइन शायरी – तेरी आँखों की कशिश भी खींचती
तेरी आँखों की कशिश भी खींचती है इस कदर,
ये दिल सिर्फ बहलता नहीं बहक जाने की जिद करता है।
२ लाइन हिंदी शायरी – अगर देखनी है कयामत तो चले
अगर देखनी है कयामत तो चले आओ हमारी महफिल मे. .
सुना है आज की महफिल मे वो बेनकाब आ रहे हैँ…!!!
Hindi Whatsapp Status 4 Lines – नज़र को नज़र की खबर ना
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!