उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे कि,
कितना दर्द होता है नज़र अंदाज़ करने से
Category: Udaasi Shayari
Udaasi Shayari – कुछ ना कुछ तो है
कुछ ना कुछ तो है इस उदासी का सबब
अब मान भी जाओ कि हम याद.आते हैं !!
Udaasi Shayari – तेरे जाते ही चेहरे पे
तेरे जाते ही चेहरे पे उदासी आन बैठी थी..
मैं जिनमें मुस्कुराता हूँ वो सब फोटो पुराने हैं..
Udaasi Shayari – कभी उदासी कभी आँखों में
कभी उदासी कभी आँखों में पानी भेज देता है,
वो खुद आता नही अपनी निशानी भेज देता है
Udaasi Shayari – कुछ तो खास बात है
कुछ तो खास बात है, मेरी मेहमान नवाजी में…
उदासी आई रुक गई, दर्द आया ठहर गया…!
Udaasi Shayari – शाम की चाय हल्की सी
शाम की चाय, हल्की सी सर्दी, तुम्हारी याद
और यह उदासी, वाकई बागों में बहार है
Udaasi Shayari – ज़रा सी उदासी हो और…
ज़रा सी उदासी हो और… कायनात पलट दे…
ज़िन्दगी में ऐसा भी एक कोई होना चाहिए.
Udaasi Shayari – खामोश बैठें तो लोग कहते
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं………
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं….!!
Udaasi Shayari – कौन कहता है मुझे ठेस
कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं
Udaasi Shayari – तेरे आने से पहले उदासी
तेरे आने से पहले उदासी रहती है,
तेरे जाने के बाद उदासी छाती है…
इस बीचजो वक़्त गुज़रता है उसे मैं
ज़िन्दगी नाम देता हूँ…