हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
उन्हें केसे समझाऊ एक ख्वाब अधुरा है…वर्ना जीना मुझे भी आता है.
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
उन्हें केसे समझाऊ एक ख्वाब अधुरा है…वर्ना जीना मुझे भी आता है.
वक़्त नूर को बेनूर बना देता है! छोटे से जख्म को नासूर बना देता है!
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर वक़्त सबको मजबूर बना देता है!
बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं, पर बड़ी मुश्किल से
वादे निभाए जाते हैं, ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर, जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना
,मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद हैं ।
निगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया, भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का…
तुम ख़ुद उलझ जाओगे मुझे ग़म देने की चाहत मे,
मुझमे हौंसला बहुत है मुस्कुराकर निकल जाऊँगा…
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ !!
मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं !!
ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा किसी परिंदे से,जब पर निकल आते हैं
तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं.
बहुत अज़ीब होती है ये यादें भी मोहब्बत की..जिन पलों में
हम रोए थे,उन्हें याद करके हमें हसीं आती है…और जिन पलों में हसें थे ..उन्हें याद करके रोना आता है॥