लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ;
ऐ खुदा;
एक तेरा ही दर है, जहा कभी “ताना” नहीं मिला!
लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ;
ऐ खुदा;
एक तेरा ही दर है, जहा कभी “ताना” नहीं मिला!
तेरे पास जो है उसकी क़द्र कर और सब्र कर दीवाने,
यहाँ तो आसमां के पास भी खुद की जमीं नहीं है……।।।
खुद की तारीफ कर खुश होना सीख़ लो दोस्तों,
तुम्हारी बेइज्जती कर मजे लूटने वाले बहुत हैं…
आईना हूं तेरा, क्यूं इतना कतरा रहे हो..
सच ही कहूंगा, क्यूं इतना घबरा रहे हो..👈
सब नजरीये की बात्त है जनाब…!!
कर्ण से कोइ पुछे, दुर्योधन कैसा था…!!!
दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती है
कोशिशो को नही..
खुद पुकारेगी मंज़िल तो ठहर जाऊँगा..
वरना खुद्दार मुसाफिर हूँ, गुज़र जाऊँगा ।
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है…
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!
ये जो मेरे हालात हैं एक दिन सुधर जायेंगे
मगर तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे
मत दो मुझे खैरात उजालों की……
अब खुद को सूरज बना चुका हूं मैं..