इश्क और मोहब्बत क्या है मुझे नहीं मालूम,
बस तुम्हारी याद आती है सीधी सी बात है !!
Tag: यादों हिन्दी शायरी
Tumhari Yaad Shayari – आज भीगी हें पलके तुम्हारी
आज भीगी हें पलके तुम्हारी याद में
आकाश भी सिमट गया अपने आप में
औंस की बूँद ऐसे गिरी ज़मीन पर
मानो चाँद भी रोया हो तेरी की याद मे…
Tumhari Yaad Shayari – रात गुजरी फिर महकती सुबह
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई
Tumhari Yaad Shayari – तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं
Tumhari Yaad Shayari – आँखे खुलते ही तुम्हारी याद
आँखे खुलते ही तुम्हारी याद आना
दिन की पहली खुशी भी कमाल की होती है
Tumhari Yaad Shayari – तुम दूर हो मगर यह
तुम दूर हो मगर यह एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सबकी आती है,
मगर तुम्हारी याद का अंदाज़ बहुत ख़ास होता है
Tumhari Yaad Shayari – न जाने क्यूं हमें इस
न जाने क्यूं हमें इस दम तुम्हारी याद आती है……
जब आंखों में चमकते हैं सितारे शाम से पहले…!!
Tumhari Yaad Shayari – मेरी आवारगी में कुछ कसूर
मेरी आवारगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है….
ऐ.. दोस्त
जब तुम्हारी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता……..
Tumhari Yaad Shayari – हर रात को तुम इतना
हर रात को तुम इतना याद आते हो के हम भूल गए हैं,
के ये रातें ख्वाबों के लिए होती हैं, या तुम्हारी यादों के लिए!
Tumhari Yaad Shayari – मौन हो गई ख़्वाहिश तुम्हें
मौन हो गई ख़्वाहिश तुम्हें देख कर ..
ना शब्द बचे ना सोच तुम्हें सोच कर .
ख़ुद को सम्भालूँ या तुम्हारी याद को ..
खो दिया तुम्हें ख़ोज कर