अपनी नाकामी का एक सबब ये भी है
दोस्तो,
चीज जो मांगते है सब से जुदा मांगते है…
अपनी नाकामी का एक सबब ये भी है
दोस्तो,
चीज जो मांगते है सब से जुदा मांगते है…
मै सिगरेट पीकर अपने फेफड़े जलाना ज्यादा पसंद करूँगा,
बजाय…
किसी लड़की से मोहब्बत करके अपना दिल जलाने के
अगर प्यार करती है तो आ सामने,
यूँ छिप छिप के स्टेटस पढने का क्या मतलब है..!!
अजीब सी आदत, और गज़ब की फितरत है अपनी,
नफरत हो या मोहब्बत, बड़ी शिद्दत से करते हैं ।।
जुआ तो वो खेलते है
जीने अपनी किस्मत आज़मानी है
हम तो किस्मत से ही जुआ खेलते है..!!
इतनी कामयाबी हासिल करूंगा की तुझे माफी मांगने के लिये
भी लाईन मेँ खडा होना पडेगा…
जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है…
दुशमन सामने आने से भी डरते थे . . .
और वो पगलि दिल से खेल के चलि गई . .
तेरी दोस्ती का गुलाम हुं वरना. .
शहनशाह से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हुं….
बादशाह तो मैं कहीं का भी बन सकता हूँ पर,
तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने का मज़ा ही कुछ और है….