“हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे; सो गए हैं पंछी, शांत हैं सब नज़ारे; सो जाइए आप भी इस महकती रात में; देख रहें हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे।
शुभ रात्रि!”
Tag: hindi good night poetry
शुभ रात्रि शायरी – दिल में होंठों पे बस
“दिल में, होंठों पे बस एक ही दुआ रहती है; हर घडी मुझे आप की ही परवाह रहती है; खुदा हर ख़ुशी बख्शे आपको; हर दुआ में यही गुज़ारिश रहती है।
शुभ रात्रि!”
शुभ रात्रि शायरी – ख़ुशी से दिल को आबाद
“ख़ुशी से दिल को आबाद करना; ग़म को दिल से आज़ाद करना; बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि; हो सके तो दुआ में एक बार याद जरुर करना।
शुभ रात्रि!”
शुभ रात्रि शायरी – जब आ जाते हैं आँसू
“जब आ जाते हैं आँसू तो रो जाते हैं; जब आते हैं ख्वाब तो खो जाते हैं; नींद आंखो में आती नहीं; बस आप ख्वाबो में आओगें; यही सोचकर हम सो जाते हैं।
शुभ रात्रि!”
शुभ रात्रि शायरी – खुद में हम कुछ इस
खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते हैं; बीती हुई यादों को लेकर रोये जाते हैं; नींद तो आती नहीं है अब रातों में; मगर देख सकें तुमको ख्वाबों में इसलिए सो जाते हैं…
शुभ रात्रि शायरी – हो गयी है रात निकल
“हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे; सो गए हैं पंछी, शांत हैं सब नज़ारे; सो जाइए आप भी इस महकती रात में; देख रहें हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे।
शुभ रात्रि!”
शुभ रात्रि शायरी – तारों भरी रात आपसे कुछ
” ‘.*__| |__* ‘ * . * .
‘*/______ / * .;’;’;.
*|,,|_@|_|__|,,,,,,)(,,,
तारों भरी रात आपसे कुछ कहना चाहती है..
पता है क्या??
शुभ रात्रि!”
शुभ रात्रि शायरी – आप जो हँसो तो दुनिया
“आप जो हँसो तो दुनिया हँस जाये; आपकी हँसी इस दिल में बस जाये; होगी मुलाक़ात कल फिर आपसे; यही सोच कर दिल में मेरे खुशियों का रस घुल जाये।
शुभ रात्रि!”
शुभ रात्रि शायरी – हम कभी अपनों से ख़फ़ा
“हम कभी अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते दोस्ती के रिश्ते बेवफ़ा हो नहीं सकते आप भले हमें भुला के सो जाओ हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
शुभ रात्रि!”
शुभ रात्रि शायरी – चाँद तारों से रात जगमगाने
“चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है, फूलों की खुशबू भी दुनिया को महकाने लगी है, हो चुकी है अब यह रात गहरी है, खामोश अब चारों दिशाएं लगता है, इनको भी निंदिया रानी आने लगी है।
शुभ रात्रि!”