तेरे लबों का मुझ पर असर कुछ यूं हो गया,
तूने छुआ मेरे लबों को और मैं गज़ल बन गया !
Tag: shayari for lovely person
२ लाइन हिंदी शायरी – मौम के पास कभी आग को
मौम के पास कभी आग को लाकर देखूँ,
सोचता हूँ के तुझे हाथ लगा कर देखूँ……
Hindi Shayari Do Line Mein – दो चम्मच हँसी और चुटकी भर
दो चम्मच हँसी और चुटकी भर नखरे तेरे,
बस अब यही है ख़ुशी की खुराक मेरी
Two Lines Hindi Shayari – तेरा ज़िक्र..तेरी फिक्र ..तेरा एहसास…तेरा ख्याल..!!!
तेरा ज़िक्र..तेरी फिक्र ..तेरा एहसास…तेरा ख्याल..!!!
तू खुदा नहीं ….फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है…!!
loading...
चुनिंदा शायरी – यूँ तो मसले और मुद्दे बहुत
यूँ तो मसले और मुद्दे बहुत हैं लिखने को मगर
कमबख्त़ इन कागज़ों को तेरा ही ज़िक्र अज़ीज़ है!!!
बेस्ट २ लाइन शायरी – मै रंग हुँ तेरे चेहरे का
मै रंग हुँ तेरे चेहरे का,
जितना तू खुश रहेगी उतना मैं निखरता जाऊँगा..
व्हाट्सप्प शायरी हिंदी में – सिर्फ तुम ही नहीं अजीज…तुम्हारी आदतें
सिर्फ तुम ही नहीं अजीज…तुम्हारी आदतें भी अजीज हैं..,
कि तुम भुल भी जाते हो…तो भी बुरा नहीं लगता…!
Sher O Shayari Two Lines – तेरी तस्वीर जब इतना सूकून
तेरी तस्वीर जब इतना सूकून देती है…
खुदा जाने क्या होता होगा जब तुम गले मिलती
हिंदी शायरी २ लाइन में – पीने 🏻से कर चुका था मैं
पीने 🏻से कर चुका था मैं तौबा मगर…..
तेरे होटों 🏻का रंग देख के नीयत बदल गई…
हिंदी शेर ओ शायरी – रफ्ता रफ्ता में तुम्हे अच्छा लगने
रफ्ता रफ्ता में तुम्हे अच्छा लगने लगूँगा ।
अजनबी हूं आज, कल अपना लगने लगूँगा ।