ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
पर अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे…
ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
पर अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे…
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई, शिक़वा तो नहीं, शिक़वा नहीं
तेरे बिना ज़िंदगी भी लेकिन, ज़िंदगी तो नहीं, ज़िंदगी नहीं
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
होठों की हंसी को मत समझ हकीकत-ए-जिन्दगी,
दिल में उतर के देख कितने उदास है हम तेरे बिना !!
अजीब सी बेताबी है…..
तेरे बिना, रह भी लेते है और
रहा भी नही जाता
मेरा आसमान ढूंढें तेरी ज़मीं
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
ज़मीं पे ना सही तो आसमां पे आ मिल
तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल
कभी आकर देख लो मेरी आँखों में
तेरी तस्वीर के आगे कोई नजारा नही
खो गये तेरे इश्क मे हम इस कदर कि
अब तेरे बिना एक पल भी गुजारा नही
दर्द भरा है दिल में इतना की रोने को दिल करता..
तेरे बिना बेजान सा अब तो होने को दिल करता
तेरे बिना जीना क्या
तेरे बिना जीना क्यों…
तुझे कैसे बताऊँ यारा
वो ज़िन्दगी है ही नही
जो तेरे बगैर गुजरे….
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है
दो पलभी नहीं रह सकते तेरे बिना
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है